कल्याण - करण हिन्दुस्तानी
कल्याण डोम्बीवली मनपा की प्रशासक व आयुक्त डा इन्दुरानी जाखड के आदेशानुसार तथा घनकचरा व्यवसाथापन विभाग के उपायुक्त अतुल पाटिल के निर्देशानुसार मनपा क्षेत्र में तय मानकों से कम की पालीथीन थैलियों के इस्तेमाल पर जोरदार कार्रवाई की जा रही है । पिछले कुछ दिनों से जारी इस कार्रवाई को क्लीन अप मार्शल के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। अब तक लाखों रूपये का आर्थिक दंड वसूला जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर क्लीन अप मार्शल और मनपा की विशेष टीम ने छापे मारी की । इस छापे मारी के दौरान मिठाई विक्रेता , बार एन्ड रैस्टोरेंट तथा अन्य जगह कार्रवाई की गयी। बता दें कि मनपा द्वारा पहली बार पालीथीन थैली पकडे जाने पर पांच हजार का दंड वसूला जाता है , दूसरी बार दस हजार और अंत में पच्चीस हजार आर्थिक दंड व पुलिस में मामला दर्ज किया जाता है। मनपा व क्लीन अप मार्शल की संयुक्त कार्रवाई से त्योहारों के मौसम में पॉलीथिन की थैलियों पर अंकुश लगने की संभावनाएं दिखने लगीं हैं ।
Post a Comment