महायुति में लगेगा MNS का इंजन, सीएम शिंदे और राज ठाकरे की मुलाकात के क्या हैं मायने?



मुंबई  :  हरेश अशोक बोधा


महाराष्ट्र में इस समय आगामी विधानसभा चुनाव की बयार चल रही है। ऐसे में एक तरफ सीट बंटवारे को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी की बैठकें चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हुई मुलाकात राज्य में चर्चा का विषय बन गई। क्योंकि राज ठाकरे ने पहले अपने निवास शिवतीर्थ पर अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सीएम से मिलने उनके सरकारी निवास वर्षा पहुंचे थे, जहां उनकी सीएम से करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।



महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 15 दिनों में आचार संहिता लागू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। चर्चा है कि राज अपने भतीजे व शिवसेना उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ उनके वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपने पुत्र अमित ठाकरे अथवा सहयोगी संदीप देशपांडे को उम्मीदवार बना सकते हैं।


शनिवार को आदित्य के वर्ली ए+ कॉन्सेप्ट को मनसे के वर्ली विजन जारी करके चुनौती देने के बाद राज ने सोमवार को शिवतीर्थ पर प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसके उपरांत राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अप्रत्याशित रूप से मुलाकात की।


इस मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा हुई? या फिर विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई? इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या सीएम शिंदे के जरिए राज महायुति में जाने की कोशिश कर रहे हैं। या फिर शिंदे की शिवसेना के साथ राज की मनसे अलग से तालमेल की कोशिशों में जुटी है?


‘मनसे’ का अपने दम पर


लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण महायुति का समर्थन करने वाली मनसे ने घोषणा की है कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। यह घोषणा खुद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने की। राज ठाकरे ने इसी पृष्ठभूमि में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे राज्य का दौरा भी किया था। उनके अपने दम पर लड़ने के ऐलान के बाद चर्चा है कि इससे महायुति को फायदा होगा या महाविकास आघाड़ी को?


बावनकुले ने अटकलों को किया खारिज



बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राज के महायुति में आने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि राज पहले ही अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया था। सीएम से उनकी मुलाकात व्यक्तिगत कारणों से हुई होगी। व्यक्तिगत कारणों से मैं भी राज से मिलने जाता हूं। इसके सियासी मायने नहीं लगाए जाने चाहिए।




Post a Comment

Previous Post Next Post