नवी मुंबई : हरेश अशोक बोधा
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवी मुंबई में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। पहली सूची जारी होने के बाद नाराज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवी मुंबई के बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक संदीप नाईक मंगलवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप नाईक के बेलापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस सीट से बीजेपी ने अपनी मौजूदा विधायक मंदा म्हात्रे को फिर से उम्मीदवार बनाया है।
कहा जा रहा है कि संदीप नाईक बेलापुर से टिकट लड़ना चाह रहे थे। लेकिन बीजेपी द्वारा जारी की गई 99 उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं आने के कारण वह नाराज चल रहे थे। बेलापुर से बीजेपी ने मंदा म्हात्रे को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा से दिया इस्तीफा
संदीप नाईक ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “मैंने भाजपा नवी मुंबई जिला अध्यक्ष पद और पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले को सौंप दिया है। मैं भारतीय जनता पार्टी का मुझ पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”
संदीप के पिता को बीजेपी ने दिया टिकट
संदीप नाईक के पिता व पूर्व मंत्री गणेश नाईक को बीजेपी ने ऐरोली विधानसभा सीट से एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है। उनका नवी मुंबई क्षेत्र में वर्षों से काफी प्रभाव है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर संदीप नाईक के पिता गणेश नाईक ने एनसीपी प्रत्याशी को मात देते हुए जीत हासिल की थी। बीजेपी ने इस बार भी गणेश का अपना प्रत्याशी बनाया है।
Post a Comment