कल्याण - करण हिंदुस्तानी
चुनावी जंग के बीच रविवार को शिवसेना (उद्धव गुट ) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार ) और कांग्रेस की महिलाओं ने शिवसेना विधानसभा सह संगठक रूपेश चंद्रकांत भोईर के नेतृत्व में शिवसेना ( उद्धव गुट ) में प्रवेश कर सभी को चौंका दिया।
रविवार को कल्याण के गीता सभागृह में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में यह पक्ष प्रवेश किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना के तमाम नेता और महिला आघाडी की शहर संगठक सुनिता धारगलकर , महिला संगठक रंजना रविन्द्र सांगले , रूपाली भोईर ,उप जिला प्रमुख विजय काटकर , जिला सचिव जयेश वाणी , तुषार राजे , उप शहर प्रमुख बाला परब , अरूण बागवे और शाखा प्रमुख सादिक शेख सहित सैकडो की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। पक्ष प्रवेश करने वाली महिलाओं में शबनम शेख , रानी गुप्ता , स्नेहा धनगर, जकिया शेख प्रमुख रूप से सैकडों महिलाओं के साथ उपस्थित थीं ।
Post a Comment