कुमार आयलानी की उल्हासनगर से ऐतिहासिक जीत, 30,754 वोटों के बड़े अंतर से MVA को हराया




उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा


राज्य में सिंधी भाषी बहुल सीट के रूप में उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र की पहचान है। इस सीट पर भाजपा व राकां (एसपी) इस तरह दोनों प्रमुख पार्टी ने अपना –  अपना उम्मीदवार भी सिंधी समाज से दिया था। मुकाबला भी दोनों सिंधी भाषी उम्मीदवारों के बीच ही हुआ।

इसमें भाजपा के कुमार आयलानी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी) के ओमी कालानी को 30 हजार 754  वोटो के भारी अंतर से हराया। कुमार आयलानी तीसरी बार विधायक बने है लेकिन, लगातार यह उनकी यह दूसरी जीत है।


मोदी लहर में किया था हार का सामना


2014 की मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में आयलानी ने तत्कालीन राकां विधायक ज्योति कालानी को मात दी थी। भाजपा, शिवसेना व उसके अन्य सहयोगी दल के समर्थकों ने शहर में जोरदार तरीके से जीत का जश्न मनाया।

भाजपा के कुमार आयलानी को 82,231 ने वोट हासिल किए तथा उनके प्रतिद्वंदी महाविकास आघाडी के ओमी कालानी को 51 हजार 477 वोट मिले। भाजपा के आयलानी पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी।

पहले राउंड से चले आगे


उसके बाद से ही उनके कार्यालय में जश्न का माहौल शुरू हो गया। फाइनल रिजल्ट आने से पहले भी बधाई देने वालों का कार्यालय में तांता लगा रहा। वहीं जीत के बाद सभी मित्र पक्ष के लोग उनका सत्कार करने के लिए पहुंचे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक कुमार आयलानी ने शहर के सभी मतदाताओं खासकर अपनी लाडली बहनों और युवा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। बकौल आयलानी महिला तथा युवा मतदाताओं ने उल्हासनगर शहर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर उनकी ताजपोशी की है।

महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन अपराह्न तीन बजे तक 288 विधानसभा सीट में 225 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। चुनाव नतीजों की निश्चितता के बाद अब सबका ध्यान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर केंद्रित हो गया है जो अपनी पार्टी की शानदार जीत के सूत्रधार माने जा रहे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post