🔴 बिजली विभाग और महानगरपालिका के बीच समन्वय की कमी, नागरिकों को हो रही कठिनाई 🔴
उल्हासनगर, 19 दिसंबर 2024:
उल्हासनगर शहर के गोल मैदान क्षेत्र और अन्य इलाकों में पिछले दस दिनों से रोज़ सुबह पानी के समय बिजली कटौती हो रही है, जिससे शहरवासी परेशान हैं। रोज़ाना सिर्फ एक घंटा पानी आता है, लेकिन उस दौरान भी बिजली बंद कर दी जाती है।
इसकी लगातार शिकायतें महानगरपालिका और बिजली विभाग को की जा रही हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जनता का कहना है कि दोनों विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण उन्हें दिन-प्रतिदिन की आवश्यक सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है।
इन समस्याओं से जूझते हुए लोग पूछ रहे हैं कि इन मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी किसकी है - क्या यह महानगरपालिका की लापरवाही है, बिजली विभाग की नाकामी है, या फिर शहर के नेताओं का अज्ञान?
इस स्थिति ने नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करवा दिया है, और अब सवाल उठता है कि क्या यह केवल प्रशासनिक असफलता है, या फिर एक गंभीर राजनीतिक मुद्दा बन चुका है?
Post a Comment