हिंदुत्व की थीम पर महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समाराेह, इन बड़ी हस्तियों को मिला न्योता


मुंबई : हरेश अशोक बोधा

लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र को उसकी नई सरकार मिलने वाली है। 15वीं विधानसभा के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान पर शपथ ग्रहण कर सकते हैं। महायुति सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के भव्य समारोह के आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है।


समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चंद्रा बाबू नायडू सहित लगभग 22 राज्यों के मुख्यमंत्री और पवन कल्याण व कई अन्य बड़े नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई दूसरे साधु-संत हिंदुत्व की थीम पर आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य आकर्षण बनेंगे।


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को महाराष्ट्र की जनता ने मतदान किया था। 23 नवंबर को मतगणना में जनादेश बीजेपी नीत महायुति के पक्ष में गया था। इस चुनाव में बीजेपी 132 सीटें जीत कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। उसके बाद महायुति में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 सीटों पर तो वहीं अजीत पवार की राकां को 41 सीटों पर जीत मिली है।


चुनाव में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी को शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। मविआ में शामिल शिवसेना (यूबीटी) 20, कांग्रेस 16, राकां शरदचंद्र पवार 10 और सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है। इस तरह से 165 सीटें जीत कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्वाली महायुति सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने का दम भरने वाला विपक्षी गठबंधन 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।


खत्म हुए मतभेद


दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा को लगभग 11 दिन बीत चुके हैं। लेकिन 230 सीटें जीतने के बाद भी महायुति की नई सरकार का गठन नहीं हो सका है। इस वजह से सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में मतभेद की चर्चा चरम पर पहुंच गई है।


दावा किया जा रहा है कि सीएम का पद दोबारा नहीं मिलने से शिवसेना के पक्षप्रमुख महायुति में नाराज हैं। मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलने पर शिंदे गृह मंत्रालय की मांग कर रहे थे। लेकिन बीजेपी गृह मंत्रालय देने को भी तैयार नहीं हुई। इसलिए बीजेपी और शिवसेना के बीच की रस्साकशी के कारण सरकार के गठन में गतिरोध बना रहा लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि दोनों दलों ने नेताओं ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं।


मंगलवार को महायुति में शामिल तीनों प्रमुख पार्टियों के नेता आजाद मैदान में चल रही तैयारियों का एक साथ जायजा लेने पहुंचे। इनमें बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, शिवसेना के गुलाब राव पाटिल और एनसीपी अजित पवार से धनंजय मुंडे शामिल थे।


विधायक दल की बैठक के बाद होगा मुख्यमंत्री का ऐलान


गौरतलब हो कि आजाद मैदान पर भले ही मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है लेकिन राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र का नाम बीजेपी ने अभी तक अधिकृत तौर पर घोषित नहीं किया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल के नेता के चयन के लिए बुधवार को बीजेपी के विधायकों की बैठक होनी है।


बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त की गई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपानी के नेतृत्व में होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक देवेंद्र को विधायक दल का नेता बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी और फिर पर्यवेक्षक सीतारमण एवं रूपाणी देवेंद्र को महायुति सरकार से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करेंगे।


प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण


शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार सहित सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों, गौतम अदानी, मुकेश अंबानी एवं कई अन्य उद्योगपतियों को प्रशासनिक स्तर पर आमंत्रित किया गया है। केंद्र में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी, कुछ प्रतिष्ठित पेशेवर लोग जिनमें सीए, डॉक्टर, खेल एवं फिल्म उद्योग एवं मुंबई व महाराष्ट्र में प्रमुख पदों पर बैठे लोगों, 100 से ज्यादा साधु-संत, 10 हजार लाडली बहनों को खासतौर पर आमंत्रित किया गया है।


अनुमान है कि कार्यक्रम में 60 से 70 हजार लोग उपस्थित रहेंगे। इस दौरान अजय-अतुल, कैलाश खेर एवं ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाने के गायक कन्हैया मित्तल के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।


लोकोत्सव बनेगा समारोह


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का भव्य समारोह का आयोजन लोकोत्सव के रूप में किया जाएगा। इतिहास में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह का सार्वजनिक स्थान पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को राज्य के बस स्टॉपों, सिनेमाघरों, रेलवे स्टेशनों सहित सार्वजनिक जगहों पर लाइव दिखाया जाएगा।


इसके लिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के मुंबई पहुंचते ही पूरे समारोह का सीधा प्रसारण शुरू किया जाएगा ।






Post a Comment

Previous Post Next Post