शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रो. जितेश गाजरा को "आउटस्टैंडिंग टीचर अवार्ड" से सम्मानित


उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा

शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान के चलते प्रोग्रेसिव ट्यूटोरियल्स के संस्थापक एवं प्राचार्य प्रो. जितेश श्याम गाजरा को प्रतिष्ठित आउटस्टैंडिंग टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।


यह सम्मान कोकण क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य (एम.एल.सी.) श्री ध्यानेश्वर म्हात्रे के करकमलों द्वारा रोटरी क्लब ऑफ सपना गार्डन के विशेष आयोजन में प्रदान किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी, शिक्षा क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


प्रो. गाजरा को यह सम्मान विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति, मूल्य आधारित शिक्षा और उनके समग्र विकास के लिए किए गए निरंतर प्रयासों के लिए दिया गया है। उनकी उपलब्धि ने न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाया है, बल्कि पूरे उल्हासनगर शहर के लिए भी यह एक गर्व का क्षण है।


इस अवसर पर प्रो. गाजरा  ने कहा,“

यह पुरस्कार मेरे विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह सम्मान मुझे और अधिक जिम्मेदारी के साथ शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देगा।”






Post a Comment

Previous Post Next Post