केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से खुलकर बोले अजित पवार, ‘मुझे बनाओ मुख्यमंत्री’


मुंबई - हरेश अशोक बोधा


मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। शाह ने मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन के लिए मुंबई दौरे के समापन के बाद दिल्ली रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर ही महायुति नेताओं के साथ बैठक की।


सूत्रों के हवाले से बताया कि अजित ने गृह मंत्री शाह को बड़ा प्रस्ताव दिया। पवार ने कहा कि चुनाव के बाद मुझे मुख्यमंत्री घोषित करें, महाराष्ट्र में ‘बिहार पैटर्न’ लागू करें।


वहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि भाजपा नेताओं ने 25 सीटों पर फ्रेंडली फाइट करने को कहा है। इंदापुर, अमरावती जैसी जगहों पर विवाद है, जिसके चलते इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट का प्रस्ताव रखा गया।


एक ओर संभावना यह है कि चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। दूसरी ओर, देवेन्द्र फड़णवीस मुख्यमंत्री पद का चूका हुआ मौका पाने के लिए कमर कस रहे हैं। इसके अलावा अजित पवार ने भी मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा उलटफेर हो सकता है।


इससे पहले सोमवार को अमित शाह ने सीएम शिंदे और डीसीएम देवेंद्र से विधानसभा चुनाव से संबंधित रणनीति पर चर्चा की बाद में बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में बीजेपी की राज्य इकाई द्वारा तैयार किए गए मेगा प्लान पर चर्चा हुई। शाह ने बीजेपी को 125 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। इसमें 50 सीटों पर जीत का बीजेपी को भरोसा है। लेकिन शेष 75 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी बीजेपी के शीर्ष नेताओं में बांट दी गई है। बीजेपी को 125 सीटें जीतने के लिए 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


वहीं, शेष 128 सीटों में से शिवसेना (शिंदे गुट) व एनसीपी (अजित पवार) को 64-64 सीटों पर समझौता करना पड़ सकता है। इसमें अजित गुट तो 60 सीटों पर समझौता कर सकता है लेकिन बीजेपी के लिए 80 से 90 सीटों की अपेक्षा रखनेवाले शिंदे गुट को मनाना मुश्किलों भरा साबित हो सकता है। राज्य में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है।




Post a Comment

Previous Post Next Post