कल्याण स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री, पिछले 1 हफ्ते में दूसरी घटना





कल्याण : मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में यात्रा करना अब थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है। कई दिनों से लोकल ट्रेन से जुड़े कोई-न-कोई नए मामले सामने आ रहे है। पिछले एक हफ्ते में दो बार लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए।

शुक्रवार रात को भी कल्याण स्टेशन पर सीएसएमटी जाने वाली एक लोकल ट्रेन की आखिरी बोगी पटरी से उतर गई, जबकि पिछले रविवार को पश्चिम रेलवे की एक लोकल ट्रेन यार्ड जाते समय पटरी से नीचे उतर गई थी।

नहीं हुई जान माल को हानि

मिली जानकारी के अनुसार कल्याण स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 9:20 मिनट पर सीएसएमटी की ओर जाने वाली टिटवाला लोकल की आखिरी बोगी प्लेटफार्म नंबर दो पर पटरी से उतर गई। इससे सभी में दहशत फैल गई।

हालांकि, इस घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुचें और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। इस घटना की वजह से मेन लाइन बुरी तरीके से प्रभावित हुई। यहां तक की लोगों को घर जाने में देरी का सामना करना पड़ा।

1 हफ्ते में दूसरी घटना
मध्य रेलवे के 

डिविजनल रेलवे मैनेजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर सूचित किया कि तकनीकी काम के कारण मुख्य लाइन की सेवाएं देरी से चल रही है और असुविधाओं के लिए खेद है

याद दिला दें, कि रविवार को पश्चिम रेलवे की एक लोकल ट्रेन भी यार्ड जाते समय पटरी से उतर गई थी। मुंबई की लोकल ट्रेन में पिछले एक हफ्ते में हुई दो डिटेलमेंट की घटनाओं ने यात्रियों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं।

ऐसे में लोकल ट्रेन को लेकर लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग काफी परेशान है और ये सवाल भी उठ रहे है कि लोकल ट्रेन सफर के मामले में अब कितनी सुरक्षित है।






Post a Comment

Previous Post Next Post