उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
उल्हासनगर महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर भगवान भालेराव ने अपने समर्थकों के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में प्रमुख राज ठाकरे की उपस्थिति में प्रवेश किया। इसके साथ ही भालेराव को उल्हासनगर 141 विधानसभा क्षेत्र से मनसे की ओर से उम्मीदवारी भी मिल गई है। भालेराव के मनसे में प्रवेश और टिकट पाने के बाद उल्हासनगर की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
पिछली बार 2019 विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर भालेराव ने 8207 वोट हासिल किए थे। इस बार मनसे के समर्थन से वे पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतर रहे हैं। अब देखना होगा कि जनता का समर्थन किस हद तक उनके साथ है और आगामी चुनाव परिणाम क्या संकेत देते हैं।
Post a Comment