उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
उल्हासनगर 3 स्थित पूज पंचायत विठ्ठलवाड़ी के व्यापारियों के लिए बीते कुछ दिन तनावपूर्ण साबित हुए हैं, क्योंकि मार्केट में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं और अज्ञात लोग दुकानदारों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। व्यापारियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री शंकर आवताडे से शिकायत की है।
शिकायत मिलने पर, आवताडे जी ने मार्केट का दौरा किया और व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे सुरक्षा के लिए मार्केट में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएं। इस मौके पर पंचायत के पदाधिकारियों में जयराम खत्री, संदीप रोहरा, बॉबी राघानी, दिलीप राजवानी, और संजय माखीजानी, सुनील साहिबा, अनिल कारीरा रामेशलाल दादा व अन्य व्यापारी और कारखाने वाले भी मौजूद थे।
Post a Comment