उल्हासनगर में लाडली बहनों का भव्य सम्मान समारोह, नगरसेवक राजू जगियासी ने किया आयोजन







उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा


दिनांक 6 अक्टूबर को उल्हासनगर-3 के टाउन हॉल में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत नगरसेवक राजू जगियासी और नगरसेवक रवि जगियासी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बहनों का भव्य स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शुरुआत हुई और बहनों का स्वागत पुष्प वर्षा से हुआ, जिससे पूरा माहौल उत्साह और उल्लास से भर गया।


उपहार और भोज का आयोजन


समारोह के दौरान सभी लाडली बहनों को विशेष उपहार प्रदान किए गए। इस मौके पर बहनों के सम्मान में एक शानदार भोज का भी आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बड़ी संख्या में बहनों ने समारोह में भाग लिया और इसे नगर का एक सफल और यादगार आयोजन माना जा रहा है।


लाडली बहन योजना को लेकर बढ़ी जागरूकता


इस कार्यक्रम ने लाडली बहन योजना के प्रति जागरूकता को और अधिक बढ़ावा दिया है, जिससे महिलाओं को इस योजना के लाभ के बारे में और भी जानकारी मिली।




Post a Comment

Previous Post Next Post