महाराष्ट्र में लाड़ली बहनों के खाते में कब आएगी अक्टूबर और नवंबर की किस्त? CM शिंदे ने दिया अपडेट


मुंबई : हरेश अशोक बोधा


Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर और नवंबर महीनों के लिए माझी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों को अग्रिम भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद विपक्षी दल महिला लाभार्थियों को योजना के तहत दी जाने वाली मासिक सहायता में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है. महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा. 


महिलाओं को दिए जाते हैं 1500 रुपये हर महीने


सीएम ने छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली के दौरान कहा, “विपक्ष के संभावित कदम को भांपते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अक्टूबर और नवंबर के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत मासिक भुगतान करना शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत ढाई लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. सूत्रों ने बताया कि राज्य में जारी योजनाएं आम तौर पर आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होती हैं, लेकिन शिंदे सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है.


एकनाथ शिंदे ने प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की ओर से माझी लाडकी बहिन योजना की प्रशंसा किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह विपक्ष के मुंह पर एक तमाचा है, क्योंकि वह योजना को लेकर फर्जी विमर्श फैला रहा है.


अजित पवार ने क्या कहा था?


बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घोषणा कर चुके हैं कि माझी लाडकी बहिन योजना की रकम 1500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी. वहीं राज्य के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि माझी लाडकी बहिन योजना का अक्टूबर-नवंबर माह का पैसा 10 अक्टूबर से पहले बहनों के खातों में जमा करा दिया जाएगा.








Post a Comment

Previous Post Next Post