उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
दिनांक 5 अक्टूबर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के चयन हेतु वोटिंग प्रक्रिया का आयोजन किया। भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश के नेता, चुनाव प्रभारी व पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री कृपाशंकर सिंह की अगुवाई में यह प्रक्रिया भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई।
तीन उम्मीदवारों में से चयन :
इस प्रक्रिया में तीन प्रमुख उम्मीदवार थे:
1) आमदार कुमार आयलानी
2) विधानसभा चुनाव प्रमुख जमनु पुरसवानी
3) जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी
232 सदस्यों ने किया मतदान :
कुल 269 भाजपा पदाधिकारियों, नगरसेवकों और कार्यकर्ताओं के मतदान लिस्ट में नाम था , जिनमें से 232 ने अपने मत दिए। और बाकी अनुपस्थिति
मीडिया से बातचीत :
वोटिंग संपन्न होने के बाद, श्री कृपाशंकर सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "यह प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक हुई। हम विश्वास करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा उम्मीदवार भारी मतों से जीतकर आएगा और महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की DCM सरकार बनेगी । DCM माने "Devendra Chief Minister "।
भाजपा की इस प्रक्रिया ने क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों को गति दी है, और पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है।
Post a Comment