उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
उल्हासनगर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से जिला अध्यक्ष रोहित साळवे के नेतृत्व में महावितरण कार्यालय आकाश कॉलनी, उल्हासनगर 5 पर एक जोरदार मोर्चा निकाला गया। सैकड़ों नागरिकों ने महायुती सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे लगाते हुए अपनी समस्याओं को सामने रखा। उल्हासनगर 4 और 5 में बार-बार होने वाली बिजली कटौती, बढ़े हुए बिजली बिल, स्विचिंग स्टेशन, सब-स्टेशन आदि समस्याएं इस मोर्चे के माध्यम से उठाई गईं।
इस दौरान, शिष्टमंडल ने अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता दिलीपकुमार बाबुराव कुंभरे, अधिकारी प्रविण चकोले और जितेंद्र फुलपगारे से चर्चा की, ताकि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।
इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने विभिन्न इलाकों की समस्याएं उठाईं। पूर्व नगरसेविका अंजलीताई साळवे, महिला जिला अध्यक्ष मनीषा महाकाळे, सीमा आहुजा, सिंधुताई रामटेके, सेवा दल अध्यक्ष शंकर आहुजा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धडके, सुनील बहरानी, नानीक आहुजा, महेश आहुजा, महादेव शेलार, राजेश फक्के, महासचिव दीपक सोनोने, प्रवक्ता आसाराम टाक, नारायण गेमनानी, रोहित ओहाळ, शैलेंद्र रुपेकर, विशाल सोनवणे, संतोष मिडे, आबा साठे, आबा पागारे, मनोहर मनुजा, नाना अहिरे आदि पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष इस मोर्चे में शामिल हुए।
Post a Comment