उल्हासनगर जिला कांग्रेस की नाराजगी: विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर बायकॉट की तैयारी


उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा


उल्हासनगर जिला कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में सीट न मिलने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।  कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धड़के की अध्यक्षता में नेहरू भवन, नेहरू चौक पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्रों 140, 141 और 142 का बहिष्कार किया जा सकता है।


बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने यह भी निर्णय लिया कि यदि 29 अक्टूबर 2024 तक उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो सभी पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा देने को भी तैयार रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक और बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विधानसभा चुनावों के बहिष्कार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


महाविकास अघाड़ी के अंदर दरारें पड़ने के आसार दिख रहे हैं, और अगर कार्यकर्ताओं की बात नहीं मानी गई तो उल्हासनगर की तीनों विधानसभा सीटों पर उमीदवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।


इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सदस्य श्री वजहउद्दीन खान, ब्लॉक अध्यक्ष नानिक आहूजा, सुनील बहरानी, सेवादल अध्यक्ष शंकर आहूजा, प्रवक्ता राजेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष श्याम मडवी, महासचिव दीपक सोनवाने, सेल अध्यक्ष विशाल सोनवाने, शैलेन्द्र रूपेकर, NSUI जिल्हा अध्यक्ष रोहित आव्हाड, जिल्हा सचिव ईश्वर जागयसी, ब्लॉक महासचिव दीपक गायकवाड़ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे




Post a Comment

Previous Post Next Post