महायुति के तीनों दलों में 278 सीटों का बंटवारा तय, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज कर सकती है जारी


मुंबई : हरेश अशोक बोधा


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सीटों के बंटवारे को लेकर रणनीति बना रहीं हैं। इसी को लेकर सत्तारूढ़ महायुति दल के बीच उलझा सीटों का पेच अब लगभग सुलझ चुका है। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान लगभग सभी सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को बताया कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों का बंटवारा तय हो चुका है। वहीं, बची हुई 10 विधानसभा सीटों पर अगले कुछ ही दिनों में फैसला आ जाएगा।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई महायुति नेताओं की बैठक के बाद यह फैसला सामने आया है। दिल्ली में हुई बैठक में फडणवीस ने बताया कि यह बैठक सकारात्मक रही है। महायुति गठबंध ने 278 सीटों पर अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि भाजपा की अलगी सूची आज यानी शुक्रवार को घोषित हो सकती है। बता दें कि भाजपा ने 99 सीटों, शिवसेना 40 और राकांपा ने 38 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।



महायुति में 10 सीटों पर फंसा पेच


फडणवीस ने बताया कि महायुति के तीनों दल के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर 10 सीटों पर फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इस पर भी एक या दो दिनों में अंतिम फैसला हो जाएगा। बता दें कि महायुति में भाजपा, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। हालांकि शिवसेना और बीजेपी के दावे वाले कुछ क्षेत्रों में अभी भी मतभेद के कारण बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है।



महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे। जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 और एनसीपी (राकांपा)को 54 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस को 44 सीटों प्राप्त हुईं।





Post a Comment

Previous Post Next Post