उल्हासनगर में महायुति में दरार: भाजपा नेता के विवादित बयान पर शिवसैनिकों का हंगामा, प्रचार कार्यक्रम का बहिष्कार




उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा


उल्हासनगर में रविवार को महायुति द्वारा भाजपा प्रत्याशी कुमार आयलानी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा हंगामा देखने को मिला। शिवसैनिकों ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। शिवसैनिकों ने मंत्री रविंद्र चव्हाण से मांग की है कि जब तक रामचंदानी को चुनाव प्रक्रिया से बाहर नहीं किया जाता, शिवसेना का कोई कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होगा।


शिवसेना और भाजपा के बीच गहराई दरार: रामचंदानी के विवादित बयान पर शिवसैनिकों की तीखी प्रतिक्रिया


शिवसैनिकों ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो कुमार आयलानी की जीत मुश्किल हो जाएगी। शिवसेना की यह नाराजगी महायुति के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।


राष्ट्रवादी कांग्रेस के उल्हासनगर अध्यक्ष का बगावत का ऐलान, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव


उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उल्हासनगर अध्यक्ष भारत गंगोत्री ने उम्मीदवारी न मिलने से नाराज होकर बगावत की राह चुन ली है। गंगोत्री ने ऐलान किया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, जिससे महायुति में और अस्थिरता बढ़ सकती है।


मंत्री रविंद्र चव्हाण की अपील: 'पुरानी बातें भूलकर महायुति की जीत सुनिश्चित करें'


मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी सहयोगी दलों को पुरानी बातों को भूलकर एकजुट होकर महायुति के उम्मीदवारों के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "अगर मेरे बयान से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं।"


अब देखना यह है कि महायुति में चल रहे तनावपूर्ण हालातों में शिवसेना की मांगें पूरी की जाती हैं या कुमार आयलानी को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।







 

Post a Comment

Previous Post Next Post