महाराष्ट्र में शिंदे को नहीं मिलेगी होम मिनिस्ट्री, फडणवीस कैसे चलाएंगे सरकार? बताया आगे का 'प्लान'


मुंबई : हरेश अशोक बोधा


महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार की ताजपोशी होने के बाद गृह विभाग पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। विभागों के बंटवारे से पहले राज्य के नए मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दे दिए हैं कि गृह विभाग उनके पास ही रहेगा। एक इंटरव्यू में फडणवीस ने कहा कि गृह मंत्री को केंद्र से कॉर्डिनेशन बनाना पड़ता है। मुंबई शहर की सुरक्षा, नक्सलवाद, जैसे विषय पर मंत्रालय को केंद्र से रेग्युलर संपर्क में रहना पड़ता है। चूंकि केंद्र में बीजेपी के नेता गृह मंत्री हैं और पार्टी के नेता होने के नाते मेरा संपर्क ज्यादा है, इसलिए हम गृह मंत्रालय चाहते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कह दिया कि एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री समेत कई मंत्रालयों पर चर्चा हो रही है, जल्द ही फैसला होगा।


फडणवीस ने कर दिया इशारा


फडणवीस का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब महायुति के पहले कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे अब इस विभाग को मांग रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले संजय शिरसाट ने इस बारे में बयान भी दिया था। फडणवीस से जब गृह विभाग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने संकेत दे दिए कि यह विभाग बीजेपी के पास ही रहेगा। ऐसे में शिंदे को दूसरे विभाग मिलने की उम्मीद है। महायुति की पहले कार्यकाल में गृह विभाग देवेंद्र फडणवीस के पास ही रहा था।


कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार?


फडणवीस ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार 16 दिसंबर से पहले हो जाएगा। महाराष्ट्र में नवविर्वाचि 288 विधायकों को शपथ दिलाने और स्पीकर के चुनाव के लिए 7 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसके बाद नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। महाराष्ट्र में अभी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उप मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथ ली है। बाकी मंत्रियों की शपथ अभी बाकी है। मंत्रिमंडल में इस बार बीजेपी से 21 और शिवसेना से 12 मंत्री बनने की उम्मीद है। अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को 10 मंत्री पद मिल सकते हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post