महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की समय सीमा बढ़ी, 30 नवंबर 2025 तक मिली राहत


मुंबई, 14 अगस्त 2025 : महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की समय सीमा को चौथी बार बढ़ा दिया गया है। परिवहन विभाग ने इसकी अंतिम तिथि को 15 अगस्त 2025 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 कर दिया है। इस फैसले से राज्य के लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है।

70 प्रतिशत वाहनों में अब तक HSRP नहीं
लोकसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत 2 करोड़ 54 लाख 90 हजार 159 पुराने वाहनों में से केवल 49 लाख 89 हजार 656 वाहनों पर ही HSRP लगाई गई है, जो कुल वाहनों का मात्र 20 प्रतिशत है। लगभग 10 प्रतिशत वाहन मालिकों ने HSRP लगवाने के लिए समय लिया है, जबकि 70 प्रतिशत वाहनों पर अभी तक यह प्लेट नहीं लगी है। परिवहन विभाग का निर्णय
परिवहन विभाग ने HSRP लागू करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए समय सीमा को बढ़ाया है। इससे पहले तीन बार इसकी अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है। परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने 11 और 12 अगस्त को पुणे में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के साथ फिटमेंट सेंटर्स की संख्या बढ़ाने, HSRP लगाने में आने वाली समस्याओं को हल करने और जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की थी। हालांकि, इस बैठक में समय सीमा बढ़ाने पर कोई बात नहीं हुई, जिससे इस फैसले को लेकर कुछ समय तक असमंजस बना रहा। सिंधुदुर्ग और गढ़चिरौली अव्वल
HSRP लागू करने में सिंधुदुर्ग (MH 08) जिला राज्य में पहले स्थान पर है, जहां 33 प्रतिशत वाहनों पर यह प्लेट लगाई जा चुकी है। इसके बाद वर्धा (MH 32), नागपुर ग्रामीण (MH 40), सातारा (MH 11) और गढ़चिरौली (MH 33) के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों का स्थान है। वाहन मालिकों के लिए राहत

परिवहन विभाग के इस निर्णय से वाहन मालिकों को HSRP लगवाने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर निर्धारित समय सीमा तक अपने वाहनों पर HSRP लगवाएं।



Post a Comment

Previous Post Next Post