दिशा सालियान मामला: आदित्य ठाकरे पर FIR की मांग, सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से की शिकायत


मुंबई, 25 मार्च 2025: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने शिवसेना (यूबीटी) विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की है। मंगलवार को सतीश सालियान अपने वकील के साथ दक्षिण मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कार्यालय पहुंचे और एक लिखित शिकायत सौंपी। इसमें उन्होंने अपनी बेटी की 2020 में हुई मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हाई कोर्ट में पहले दायर की थी याचिका

इससे पहले, सतीश सालियान ने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी की जून 2020 में हुई मौत की परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की थी। याचिका में दावा किया गया है कि दिशा के साथ दुष्कर्म किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। साथ ही, मामले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई। सतीश सालियान ने अपनी याचिका में आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का अनुरोध किया है। इस याचिका पर अप्रैल के पहले सप्ताह में सुनवाई होने की संभावना है।

सतीश सालियान की मांग- "बेटी को न्याय मिले"

संयुक्त पुलिस आयुक्त को शिकायत सौंपने के बाद सतीश सालियान ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे अपनी बेटी के लिए न्याय की उम्मीद है। मैं अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।" वहीं, उनके वकील ने बताया कि शिकायत में ठोस आधार पर आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

आदित्य ठाकरे का जवाब

इस मामले में आदित्य ठाकरे ने कहा है कि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब अदालत में देंगे। उन्होंने इस मुद्दे पर अभी विस्तृत बयान देने से परहेज किया है।

क्या है दिशा सालियान मामला ?


दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी। उनकी मृत्यु को शुरू में आत्महत्या माना गया था, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े किए थे। इसके छह दिन बाद, 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इन दोनों घटनाओं को लेकर लंबे समय से साजिश के दावे और जांच की मांग उठती रही है।
इस मामले में आगे की कार्रवाई और कोर्ट की सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post