एकनाथ शिंदे ने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खुलकर तारीफ, कहा – ‘बॉलीवुड के बिग बी जैसे असेंबली में बिग डी हैं देवेंद्रजी’


नागपुर । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को नागपुर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर प्रशंसा की। 2022 के राजनीतिक उठापटक के बाद यह पहला मौका था जब शिंदे ने फडणवीस की इतनी खुलकर और दिल से तारीफ की।

‘अमिताभ बिग बी हैं, देवेंद्रजी असेंबली के बिग डी’
शिंदे ने कहा, “बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन को बिग बी कहते हैं, उसी तरह इस विधानसभा में देवेंद्रजी बिग डी हैं।”
उन्होंने आगे स्पष्ट किया, “इस डी का कोई और मतलब मत निकालिए। ये D है – Devotion (भक्ति), Dedication (समर्पण) और Determination (दृढ़ संकल्प) का।”
‘हमारी दोस्ती पानी जैसी, जुदा नहीं होंगे’अपने संबोधन में शिंदे भावुक हो गए और बोले, “हम वो लोग नहीं जो दिल जोड़ेंगे, हाथ थामेंगे और फिर छोड़ देंगे। हमारी दोस्ती पानी जैसी है – चाहे कितना भी उबालो, हम जुदा नहीं होंगे।”कविता के जरिए फडणवीस पर तंज और तारीफ
शिंदे ने कविता के माध्यम से फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा:
“देवेंद्रजी, आपका दिल भी सही जगह पर है,
दिमाग भी सही जगह पर है,
दोस्त भी सही जगह पर हैं,
और दुश्मन भी सही निशाने पर हैं।”
‘गुवाहाटी में हुडी पहनकर मिलते थे फडणवीस’2022 के बागी विधायकों वाले दौर को याद करते हुए शिंदे ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “जब मैं गुवाहाटी में था, तब देवेंद्र फडणवीस हुडी पहनकर मुझसे मिलने आते थे। लेकिन विपक्ष को उनकी हुडी ‘हुड’ (धमकी) जैसी लगती थी।” इस पर सभागार में मौजूद लोग जोरदार हंसी में डूब गए।‘लड़ाई विचारधारा की थी, लोकतंत्र बचाने की थी’शिंदे ने स्पष्ट किया कि उस समय की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं थी। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई विचारधारा की थी। उन लोगों के खिलाफ थी जो जनभावनाओं का सम्मान नहीं करते थे और जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को कुचलने की कोशिश की थी।”फडणवीस ने शिंदे को बताया ‘पॉपुलर डिप्टी सीएम’ जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे की तारीफ करते हुए कहा, “यहां स्टेज पर महाराष्ट्र के सबसे पॉपुलर डिप्टी चीफ मिनिस्टर मौजूद हैं, जिन्होंने अभी-अभी चौके-छक्के मारकर अपनी सेंचुरी पूरी की है – वो हैं एकनाथ शिंदे।”कार्यक्रम में दोनों नेताओं के बीच दिखी गर्मजोशी और एक-दूसरे की तारीफ ने यह संदेश साफ कर दिया कि महायुति सरकार में अब कोई खटास नहीं बची है और दोनों नेता एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post