उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
आगामी उल्हासनगर महानगरपालिका चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरसेवक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से विभिन्न पैनलों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित समय-सीमा के भीतर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में सभी आवेदकों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। इस चयन प्रक्रिया में उल्हासनगर विधानसभा के आमदार श्री कुमार आयलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश वधार्या तथा चुनाव प्रमुख श्री प्रदीप रामचंदानी की प्रमुख उपस्थिति रही। साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों की योग्यता, संगठनात्मक अनुभव, सामाजिक कार्यों में सहभागिता एवं जनसेवा से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस अवसर पर पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा आगामी महानगरपालिका चुनावों में सक्षम, समर्पित एवं योग्य उम्मीदवारों को अवसर देने पर विशेष बल दिया गया। पूरी साक्षात्कार प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

Post a Comment