गौरतलब है कि 2017 के मनपा चुनाव में पैनल क्रमांक पाँच से श्रीमती मीना आयलानी ने 5650 मत प्राप्त कर विजय हासिल की थी। वहीं अशोक बच्चूमल छपरु को 5788 मत, गीता लालचंद साधनानी को 5607 मत तथा डॉ. प्रकाश घनश्यामदास नाथानी को 5220 मत मिले थे। इन चारों प्रत्याशियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर विजयी बनाया था, जो उनके प्रति मजबूत जनविश्वास को दर्शाता है।
इसी पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि इस बार भी पैनल क्रमांक पाँच से मीना आयलानी, छपरु परिवार से नंद छपरु, साधनानी परिवार से गुंजन साधनानी तथा डॉ. प्रकाश नाथानी भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में मीना आयलानी, नाथानी परिवार से डॉ. नीना नाथानी, साधनानी परिवार से गीता साधनानी तथा छपरु परिवार से अशोक छपरु ने अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों से पराजित किया था। इस बार भी पार्टी के आंतरिक सर्वे में यही नाम जनता की पहली पसंद के रूप में सामने आ रहे हैं।
भाजपा नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी, जनस्वीकृत और कार्यशील उम्मीदवारों को दोबारा मैदान में उतारकर पार्टी पैनल क्रमांक पाँच में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत कर सकती है।

Post a Comment