प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण व आमदार कुमार आयलानी की मौजूदगी में धनंजय बोडारे भाजपा में शामिल




उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा

ठाकरे गुट के जिला प्रमुख एवं वरिष्ठ, प्रभावशाली नेता धनंजय बोडारे ने बुधवार को मुंबई स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपनी पत्नी वसुंधरा बोडारे तथा नाना बिराडे के साथ भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र चव्हाण, उल्हासनगर के आमदार श्री कुमार आयलानी, जिला अध्यक्ष श्री राजेश वर्धारिया तथा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप रामचंदानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


धनंजय बोडारे उल्हासनगर एवं कल्याण क्षेत्र में जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले, जमीनी स्तर पर सक्रिय एवं सुलझे हुए नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके भाजपा में शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ राजनीतिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।


भाजपा में प्रवेश के अवसर पर धनंजय बोडारे ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र चव्हाण के दूरदर्शी नेतृत्व और भाजपा की विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे तथा आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।





Post a Comment

Previous Post Next Post