उल्हासनगर मनपा चुनाव को लेकर भाजपा–शिवसेना समन्वय समिति का गठन



उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा


आगामी उल्हासनगर महानगरपालिका के सार्वत्रिक चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल बनाए रखने के उद्देश्य से एक संयुक्त समन्वय समिति का गठन किया गया है। यह समिति भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री रविंद्र चव्हाण साहेब के निर्देशानुसार घोषित की गई है।


समन्वय समिति में भाजपा की ओर से विधायक श्री कुमार आयलानी, जिलाध्यक्ष श्री राजेश वर्धारिया, श्री प्रदीप रामचंदानी, वरिष्ठ नेता श्री लाल पंजाबी तथा श्री अमर लुंड को शामिल किया गया है। वहीं शिवसेना की ओर से गोपाल लांडगे, विधायक श्री बालाजी किणीकर, श्री राजेंद्र चौधरी और श्री अरुण आशान को समिति में स्थान दिया गया है।


इस समन्वय समिति के माध्यम से भाजपा और शिवसेना मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगी। दोनों दलों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करते हुए जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।


नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव में भाजपा–शिवसेना गठबंधन पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ मैदान में उतरकर विजय हासिल करेगा।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post