उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
बुधवार को उल्हासनगर में मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी की भव्य जनसभा का आयोजन आमदार श्री कुमार आयलानी की अध्यक्षता में किया गया। इस जनसभा में भारी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री के ओजस्वी भाषण से उपस्थित जनसमूह उत्साह और विश्वास से भर उठा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उल्हासनगर विविध समाजों और संस्कृतियों का संगम है। उन्होंने स्वीकार किया कि अब तक जिस स्तर पर शहर का विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया, लेकिन अब उल्हासनगर उनके विकास एजेंडे का केंद्र रहेगा। उन्होंने कहा कि उल्हासनगर को विकास का इंजन बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मेट्रो और ई-बसों के माध्यम से शहर की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही पूसीर और सिलार में डैम निर्माण की योजना से उल्हासनगर सहित आसपास की महानगरपालिकाओं को आवश्यकता से अधिक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से सीवेज परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिससे गंदे पानी का उपचार कर खाद तैयार की जाएगी और स्वच्छ पानी अलग किया जाएगा, इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आएगी।
आमदार कुमार आयलानी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के लिए डेवलपमेंट प्लान (डीपी) तैयार किया जाए और सभी सड़कों को कंक्रीट करने के लिए जितना भी धन आवश्यक होगा, वह राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
रेगुलराइजेशन के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक विभिन्न कारणों से इस प्रक्रिया में बाधाएं आती रही हैं, लेकिन अब इसके लिए एक स्पष्ट नीति बनाई जाएगी और इंसेंटिव के माध्यम से नियमितीकरण किया जाएगा।
कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उल्हासनगर में गुंडों का नहीं, कानून का राज चलेगा। गुंडागर्दी करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि देवा भाऊ गुंडों से निपटना भली-भांति जानते हैं।
जनता से कमल के निशान पर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कमल समृद्धि और लक्ष्मी का प्रतीक है, जो कीचड़ में खिलता है लेकिन उस पर दाग नहीं लगता। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल महापौर बनाना ही लक्ष्य नहीं है, बल्कि शहर के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना ही सरकार का उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जनवरी को मतदान करें और 16 जनवरी से देवा भाऊ आपकी चिंता और विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस अवसर पर आमदार कुमार आयलानी सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भव्य स्वागत व सत्कार किया।



Post a Comment